कमलनाथ सरकार में रेत अवैध उत्खनन कम हुआ
नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने दावा करते हुए कहा की | कमलनाथ सरकार में रेत अवैध उत्खनन कम हुआ है | अवैध उत्खनन रोकने के लिए अब साधू संत रेत उत्खनन की जगह बैठेंगे | अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बाबा ने कहा की जो कार्य बीजेपी और पीएम मोदी नहीं कर सके वो सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया |
रेत अवैध उत्खनन की घटनाये आये दिन प्रदेश में बढ़ती जा रही है | लेकिन कमलनाथ सरकार में नदी न्यास अध्यक्ष बनाये गए कंप्यूटर बाबा इससे इत्तफाक नहीं रखते | छतरपुर के खनिज विभाग की बैठक लेने आये कंप्यूटर बाबा का कहना है की | कमलनाथ की सरकार में अवैध उत्खनन कम हुआ है | और यदि कही हो रहा है ,तो अब उन जगहो पर दो हजार साधू महात्मा बैठेगे | वहीं रहेगे | वही खाना खायेगे | और अवैध उत्खनन रोकेगे | राममंदिर के पक्ष मे फैसला आने के बाद कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी की खिल्ली उडाते हुये कहा कि | जो काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी नही कर पाई | वह काम सुप्रीम कोर्ट मे इस फैसले के आने के बाद कर दिया |