जो काम पीएम मोदी नहीं कर पाए वो सुप्रीम कोर्ट ने किया
 COMPUTER BABA

कमलनाथ सरकार में रेत अवैध उत्खनन कम हुआ

 

 

 

नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने दावा करते हुए कहा की  | कमलनाथ सरकार में रेत अवैध उत्खनन  कम हुआ है  | अवैध उत्खनन रोकने के लिए अब साधू संत  रेत उत्खनन की जगह बैठेंगे  |  अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बाबा ने कहा की जो कार्य बीजेपी और पीएम मोदी नहीं कर सके  वो सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया  | 

रेत अवैध उत्खनन की घटनाये आये दिन प्रदेश में बढ़ती जा रही है  |  लेकिन कमलनाथ सरकार में नदी न्यास अध्यक्ष बनाये गए कंप्यूटर बाबा इससे इत्तफाक नहीं रखते  | छतरपुर के खनिज विभाग की बैठक लेने आये कंप्यूटर  बाबा का कहना है की  |   कमलनाथ की सरकार में अवैध उत्खनन कम हुआ है  | और यदि कही हो रहा है ,तो अब उन जगहो पर दो हजार साधू महात्मा बैठेगे  |  वहीं रहेगे  |  वही खाना खायेगे  |  और अवैध उत्खनन रोकेगे  |  राममंदिर के पक्ष मे  फैसला आने के बाद कंप्यूटर बाबा ने  बीजेपी की खिल्ली उडाते हुये कहा कि  |  जो काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी नही कर पाई  |  वह काम सुप्रीम कोर्ट मे इस फैसले के आने के बाद कर दिया  |