राहुल गलत बयानी के लिए मांगें माफ़ी
राफेल मसले पर सुप्रीम कोर्ट के नाम से झूठ बोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तो राहुल गाँधी को माफ़ कर दिया है | लेकिन बीजेपी राहुल गाँधी को बख्शने के मूड में नहीं है छतरपुर में भी बीजेपी ने राहुल गाँधी को लेकर प्रदर्शन किय |
छतरपुर मे बी जे पी ने राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनसे अपने झूठ के लिए सार्वजानिक माफ़ी की मांग की | राहुल गाँधी ने हालाँकि सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है | लेकिन बी जे पी उनके खिलाफ सड़क पर उतर आई | . बी जे पी ने मांग की है ,कि अब राहुल गांधी पी एम मोदी और बी जे पी से मांफी मांगे | बी जे पी ने पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य और ललिता यादव की अगुवाई मे छत्रसाल चौक पर धरना प्रदर्शन किया