मंत्री के पैरों में गिर कर लगाई गुहार
नाबालिग बेटी की तलाश में दर-दर भटकती महिला जब हताश हो गई | तो मंत्री के पैरों में गिर गई और गुहार लगाई की मेरी बेटी को पुलिस नहीं ढूंढ रही कोई मदद नहीं कर रही .| मंत्री ने महिला को आश्वासन दिया और पुलिस को बच्ची को तलाशने के निर्देश दिए | . और कहा गरीबों की भी सुनो |
जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो एक बेटी की माँ को मंत्री के पैरो में गिर कर न्याय के लिए गुहार लगानी पड़ी | माँ मंत्री जी से बार - बार कह रही थी की | मेरी लापता नाबालिग बेटी को तलाशने में पुलिस कोई मदद नहीं कर रही | आपको बता दे की ग्वालियर किला गेट थाना के सामने सड़क पर मंत्री प्रादुम्न सिह तोमर को देख महिला उनके पैरों में गिर गई | और रो रो कर अपनी बेटी को तलाशने की गुहार लगाती रही | महिला ग्वालियर थाना पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगा रही थी | मंत्री ने भी महिला को उठाया और तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात की .| मंत्री ने मौके पर थाना स्टाफ को बुलाकर बच्ची को तलाशने की कड़ी हिदायत दी और कहा गरीबों की भी सुनो |