Since: 23-09-2009
सभी मृतक है एक ही परिवार के सदस्य
बड़वानी जिले के मंडवाड़ा के पास एक कार और ट्रक ट्राले में जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई | मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं और ये एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे |
कार में सवार मिर्जा परिवार खरगोन जिले के कसरावद शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था | इसी दौरान उनकी कार पर एक ट्राला चढ़ गया, मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया | घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे | वे लगातार यहां तेज गति से जाने वाले भारी वाहनों को लेकर शिकायत कर चुके हैं | हादसा रविवार सुबह हुआ जब मिर्जा परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे | वे जैसे ही मंडवाड़ा के पास पहुंचे दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मारी और कार के ऊपर चढ़ गया | मौके पर ही कार में बैठे पांच लोगों ने दम तोड़ दिया | ट्राले के नीचे आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और अंदर फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला | इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया | क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |