सभी मृतक है एक ही परिवार के सदस्य
बड़वानी जिले के मंडवाड़ा के पास एक कार और ट्रक ट्राले में जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई | मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं और ये एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे |
कार में सवार मिर्जा परिवार खरगोन जिले के कसरावद शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था | इसी दौरान उनकी कार पर एक ट्राला चढ़ गया, मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया | घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे | वे लगातार यहां तेज गति से जाने वाले भारी वाहनों को लेकर शिकायत कर चुके हैं | हादसा रविवार सुबह हुआ जब मिर्जा परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे | वे जैसे ही मंडवाड़ा के पास पहुंचे दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मारी और कार के ऊपर चढ़ गया | मौके पर ही कार में बैठे पांच लोगों ने दम तोड़ दिया | ट्राले के नीचे आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और अंदर फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला | इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया | क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया |