शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने ऐप का होगा इस्तेमाल
 PRABHURAM CHOUDHARY

अब 23 नवम्बर तक होंगे शिक्षकों के तबादले

 

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए राज्य सरकार ने एक मोबाइल ऐप  लॉन्च किया है  | इस ऐप को पहले बारह स्कूलों में इस्तेमाल किया जाएगा  और अगर इसके अच्छे परिणाम आते है तो इसे और भी स्कूलों में अपनाया जायेगा  | 

मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने  और स्तर सुधारने के लिए प्रदेश की सरकार ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है  |  स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया की |  शुरुआती तौर पर इस मोबाइल ऐप में  प्रदेश के चुनिंदा 12 स्कूलों को शामिल किया जायेगा  | देखा जाएगा की बच्चे इसको किस तरह अपना पाते है  |  बाद में अगर इसके परिणाम बेहतर आते है तो इस ऐप का इस्तेमाल और भी स्कूलों में होगा  | बताया जा रहा है की  ऐप साउथ कोरिया की एक एजेंसी से लिया गया है |  इस ऐप के माध्यम से शिक्षक स्कूल के बच्चों को बेहतर तरीके से समझा पायेगा  | 

तबादले को लेकर प्रभु राम चौधरी ने कहा की  23 नवंबर तक  शिक्षकों के तबादले होंगे  |  प्रभारी मंत्रियों को तबादले का  अधिकार दिया गया है  |  जिन शिक्षकों की कोई समस्या है उन्हे  तबादले में प्राथमिक्ता दी जाएगी  |