बालक छत्रावास की बड़ी लापरवाही आई सामने
 STAFF LAPARVAHEE

स्टाफ के लिए तम्बाखू लाने गए छात्र का हुआ एक्सीडेंट

 

एक बालक छात्रावास के स्टॉफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है  | पांचवी  के छात्र को स्टाफ ने तम्बाखू लाने दूकान भेजा |  जिसके बाद रोड पार  करते वक़्त छात्र का एक्सीडेंट हो गया और वह घायल हो गया  | 

मुंगावली में बालक छत्रावास के  स्टाफ की लापरवाही के चलते एक पांचवी क्लास के बच्चे का एक्सीडेंट हो गया | . जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए   उसको नजदीकी  स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया  |  बच्चों को नशे  से दूर रहने की अक्सर हिदायत दी जाती है  |  लेकिन यहाँ स्कूल के स्टाफ ने ही बच्चे को तम्बाखू लेने दूकान पर भेज दिया  | बताया जा रहा है की तम्बाकू लाते समय हाइवे  पर सड़क पर कार से एक्सीडेंट हो गया  |  और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया  | प्राथमिक उपचार के लिए बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र ले जाय गया  |  जिसके बाद  उसे जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया  .| जहां पर छात्र का उपचार चल रहा है