संसद में गूंजा बिलासपुर हवाई सेवा का मुद्दा
 VILASPUR AIRLINE SEVA

सांसद अरुण साव ने  हवाई सेवा की मांग की

 

संसद के  शीतकालीन सत्र  में बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरुआत करने का मुद्दा गूंजा।  बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने शून्यकाल के दौरान प्रश्न किया और 3 सी कैटेगरी के विमान सेवा शुरू करने की मांग की  | 

शून्यकाल के दौरान हवाई सेवा का मुद्दा उठाते हुए सांसद साव ने कहा कि राज्य सरकार यदि चकरभाठा एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन के लिए तीन से पांच करोड़ रुपये खर्च करने को राजी हो जाए तो चकरभाठा हवाई पट्टी 3 सी कैटेगरी का एयरपोर्ट बन जाएगा और जल्द ही बिलासपुर  से हवाई सेवा शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा  | सांसद ने सदन के सामने खुलासा करते हुए कहा कि बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की जनता बीते 25 दिनों से चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है | आंदोलन का समर्थन करते हुए सांसद ने कहा कि उनकी यह मांग पूर्णतः जायज है |  बिलासपुर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, एसईसीएल मुख्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का जोनल मुख्यालय, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय व एनटीपीसी सीपत जैसे बड़े संस्थान संचालित हैं | चकरभाठा एयरपोर्ट को पूर्व में टू सी कैटेगरी का लाइसेंस भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत दिया गया था |   इसके तहत 40 सीटर एयरक्रॉफ्ट ही इस एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है | 40 सीटर एयरक्रॉफ्ट देश की बहुत कम एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है |  यदि इस एयरपोर्ट का उन्नयन थ्री सी कैटेगरी में कर दिया जाए, तो 72 सीटर एयरक्राफ्ट की सुविधा बिलासपुर की जनता को मिल सकेगी   .|