ई-रजिस्ट्री .. सर्विस प्रोवाइडरों से मिलेंगे सी एम
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में सर्विस प्रोवाइडरों की हड़ताल से ई-रजिस्ट्री व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई है। हालात यह है कि पंजीयन विभाग ने अपनी वेबसाइट से रजिस्ट्री के जिलेवार आंकडे ही हटा दिए हैं, ताकि किसी को जानकारी न मिल पाए कि कुल कितनी रजिस्ट्रियां हुई हैं। शुक्रवार को भोपाल में डेढ़ दर्जन रजिस्ट्री ही हो पाई। बताया जा रहा है कि अब ई-रजिस्ट्री को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही निर्णय लेंगे। दरअसल, विभाग सर्विस प्रोवाइडर्स की नहीं सुना रहा है। आज सर्विस प्रोवाइडर्स ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया है। संभवत: दोपहर बाद ये लोग सीएम से मिलेंगे और ई-रजिस्ट्री और बार-बार सर्वर डाउन होने से आम जनता को होने वाले नुकसान को लेकर जानकारी दी जाएगी। सर्विस प्रोवाइडर्स सीएम से मुलाकात कर ई-रजिस्ट्री को मैनुअली करने की मांग करेंगे।सेवा प्रदाता एवं विधि व्यवसायी समिति भोपाल के सदस्य महेश कुमार मौर्या ने बताया कि हम आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ई-रजिस्ट्री की दिक्कतें बताएंगे, इस संबंध में प्रमुख सचिव एसके मिश्रा से बात की है। मुलाकात के बाद ही हड़ताल का रूख तय होगा। पंजीयन विभाग के कुछ अफसर अपने अहम के कारण जनता और शासन दोनों का नुकसान कर रहे हैं। आम दिनों के अपेक्षा चार गुना रजिस्ट्री कम हो रही है। इससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है।