जमीन विवाद में किसान की हत्या
HATYA

बदमाशों ने की किसान पर फायरिंग

 

बुंदेलखंड इलाके में बदमाशों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है |  छतरपुर में जमीन  के मसले को लेकर बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी | 

छतरपुर मे जमीनी विवाद के चलते  बदमाशों  ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी ,जबकि बदमाशों के हमले में एक  किसान  गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है  | घटना पीरा गांव के परिहार क्रेशर के पास की  है ,बीती रात जब मंजू नाथ और भदई खेत पर पानी दे रहे थे ,तभी इलाके का  बदमाश  हल्के राजा अपने तीन अन्य साथियो के साथ आया और  इन दोनो किसानो पर ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी  | फायरिंग से जहां मंजूनाथ की मौके पर मौत हो गई ,वही भदई नाथ की हालत गंभीर होने से उससे जिला अस्पताल मे भर्ती  कराया गया है ,पुलिस ने हल्के राजा सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |