स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकशी की
 SUISIDE

चोरी का इल्जाम लगाए जाने से थी परेशान

 

छात्रावास में एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली  |  छात्रा चोरी का इल्जाम लगाए जाने के बाद से डिप्रेशन का शिकार थी  |  ये मामला छतरपुर का है  | 

छतरपुर के महोबा रोड़ स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में 11वी की छात्रा की खुदकशी का मामला सामने आया है |  मृतक छात्रा ऋचा अहिरवार  चन्दोरा की रहने वाली है  |   उसने डिप्रेशन में आकर छात्रावास में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  |  मृतक की बहन का आरोप है कि उसकी छोटी बहन से गलती से प्री मैट्रिक छात्रावास की लाडकुंवर,नाम की लड़की का पैंट एक्सचेंज हो गया था और उसका पैंट वापस भी कर दिया गया था साथ ही ऋचा ने उस बात की गलती भी स्वीकार कर ली थी  |  इसके बावजूद लाड़कुंवर द्वारा मेरी बहन ऋचा पर चोरी का इल्जाम लगाया गया और इसकी शिकायत  उसने  छात्रावास् अधीक्षिका से भी की जिसपर से अधीक्षिका ने भी उसे डाटा और इसी डिप्रेशन में आकर उसने फांसी लगा दी  | 

वहीँ  मृतक ऋचा के पिता ने भी होस्टल की बदइंतजामी के अलावा उनकी लड़की के साथ रैगिंग करने का आरोप भी लगाया   |  घटना की सूचना मिलते ही,सीएसपी ,एसडीएम छतरपुर,एफएसएल टीम मौके पर पहुंची   |  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है,घटना के बाद होस्टल की लड़कियां डरी सहमी हुई हैं  |