आरोपियों पर कार्यवाई करने की मांग की
कन्या छात्रावास मे एक छात्रा के खुदकुशी करने से नाराज छात्रों ने सड़क पर उतर कर चक्का जाम कर दिया | छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया | हंगामा कर रहे छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की |
छतरपुर के महोबा रोड़ कन्या छात्रावास मे छात्रा की खुदकुशी से नाराज छात्र -छात्राये सड़क पर उतर आये | और शहर से निकले सागर कानपुर और रीवा ग्वालियर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया | जिससे छतरपुर का यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया | शहर में सभी जगह जाम लगा रहा | हास्टल के छात्रो के इस चक्काजाम से जिला अस्पताल मे जाने वाले मरीजो और ऐम्बुलेंस को भी निकलने नही दिया गया | बडी मुश्किल से ऐम्बुलेंस निकल पाई | बच्चे स्कूल से छूटने के बाद सड़क पर फंसे रहे | पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को समझाईश दी | लेकिन वह सुनने को तैयार नही हुए |
आंदोलन कर रहे छात्रो की मांग थी कि रिचा अहिरवार के मामले मे छात्रावास अधिक्षक सुशील पाठक को निलंबित किया जाय | और दोषियों पर कारवाई हो | प्रशासन के आश्वासन के बाद बड़ी मुश्किल से छात्रों ने आंदोलन बंद किया | और चक्काजाम खुल सका | गौरतलब है कि छात्रा रिचा अहिरवार पर पैंट चोरी का आरोप छात्रा द्वारा लगाये जाने पर डिप्रेशन मे आकर ऋचा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी |