पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने संभाली कांकेर की कमान
 BHOJRAM PATEL

शहर में बारदातों पर अंकुश  के लिए दिए   निर्देश

मली सफलता तीन चोरो से की 6 मोटर साईकल बरामद

 

 कांकेर जिले के नए पुलिस कप्तान के आते ही  |  अपराधियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं  | दिन रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर अब पुलिस के हथते चढ़ गए हैं  |  इन सभी चोरो की तलाश पुलिस को लंम्बे समय से थी  | ये सभी बाईक चोरी में माहिर थे  | 

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने जिले की  कमान संभाली  |  कांकेर पुलिस अधिकारियों  |  थाना व चौकी  प्रभारियों की बैठक लेकर जिले मे घटने वाली घटनाओ व अपराधों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए   | उप पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर ने बताया  | जिसके बाद जिले मे हो रहे अपराध और चोरियों के लिए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुट गयी और कांकेर पुलिस को हफ्ते भर के भीतर मोटर सायकल चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई |  जिनके पास से चोरी के 06 मोटर सायकल बरामद की गई   | आरोपियों की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष है   | .जो की आदतन चोर है  | और छोटी से बड़ी चोरी जैसे वारदातों को को बड़ी सफाई से अंजाम देते थे  |  दो-तीन दिनों से चोरी के मोटर सायकल को बेचने के फिराक मे शहर मे घूम रहे आरोपी की मुखबिरी से सुचना मिलने के बाद तत्काल आरोपियों को धर दबोचा और  जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पर अपना नाम सरदार वलल्भ भाई पटेल बताया  |  साथी आरोपी कैलाश नेगी व राकेश वट्टी के पास भी चोरी के बाइक होने की बात बतायी जिनके पास से भी दबिश देकर पूछ ताछ कर चोरी के 06 बाइक को बरामद किया गया |