कोहरे की धुंध में डूबा पूरा शहर
कोहरे की धुंध  में डूबा पूरा शहर
मौसम ने ली करवट, भीगा शहर, बढ़ गई ठिठुरनबीती रात भर की बारिश ने आज सुबह के मौसम का अंदाज ही बदल दिया। कोहरे ने शहर को कुछ इस तरह अपने आगोश में लिया कि दोपहर तक शाम का अहसास होता रहा। धुंध इतनी घनी थी कि सूरज को झांकने तक का मौका नहीं मिल रहा है।आज का तापमान14.7 डिग्री न्यूनतम24.3 डिग्री अधिकतम94% प्रतिशत आर्द्रता2.1 सेमी हुई बारिश मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक भोपाल में 2.1 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी एसके डे ने बताया कि उत्तरी राजस्थान पर इनड्यूज साइक्लोनिक सर्कूलेशन और दक्षिण पश्चिम मप्र में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कूलेशन बने हुए हैं। हवा में भी नार्दनली कम्पोनेंट बना हुआ है। अरब सागर से भी नमी आ रही है। इसी वजह से बारिश और कोहरे की स्थिति बन रही है। आने वाले 24 घंटों में भी मौसम का यही अंदाज रहने वाला है।मौसम विज्ञानी डे ने बताया कि अब यह सिस्टम पूर्वी मप्र की तरफ बढ़ रहा है। मौसम साफ होते ही दिन और रात के तापमान में पांच से छह डिग्री तक की गिरावट का अनुमान है। इससे ठंड और बढ़ेगी।