शपथ से पहले फडणवीस ने की बगुलामुखी पूजा
baglamukhi anusthan

मुख्यमंत्री बनाने के लिए किया  बगुलामुखी अनुष्ठान

नलखेड़ा से अनुष्ठान करवाने गया पंडितों का दल  

 

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले देर रात देवेंद्र फडणवीस ने माँ बगुलामुखी की आराधना की  | मध्यप्रदेश के नलखेड़ा से बगुलामुखी पीताम्बरा शक्ति पीठ के पंडितों ने फडणवीस के अनुष्ठान को हवन के साथ पूर्ण करवाया और उसके बाद देवेंद्र फड़नवीड ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली  | महाराष्ट्र में चल रहे राजनैतिक घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस बहुत शांत नजर आये  | . फडणवीस इस दौरान माँ बहुलामुखी पीताम्बरा माई की सेवा में लगे रहे | . महाराष्ट्र की उलझी हुई राजनीति के बीच कल अचानक मध्यप्रदेश के नलखेड़ा से पंडितों को मुंबई बुलाया गया  | उसके बाद देर रात देवेंद्र फडणवीस के निवास पर माँ बगुलामुखी का अनुष्ठान शुरू किया गया  | पीताम्बरा माई के अनुष्ठान के साथ ज्यों ज्यों हवन की समिधा अग्निमान हो रही थी | वैसे वैसे देवेंद्र फडणवीस अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे | . देवेंद्र फडणवीस के निवास पर हुए अनुष्ठान के बाद मां बगुलामुखी की आरती हुई  | 

देवेंद्र फडणवीस के मित्र और परिवार की माँ बगुलामुखी में असीम आस्था है  |  यही वजह है कि परेशानी के इस दौर में फडणवीस ने एक परेशान करने वाली रात को माँ का अनुष्ठान किया और उसके बाद सुबह एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  |  फडणवीस के करीबी लोग बताते हैं इस अनुष्ठान और माँ की कृपा ही है कि वे विषम परिस्थिति में भी शांत रहते हैं और माँ की कृपा से वे बहुमत साबित करने में भी सफल होंगे  |