अब तो नेताओं के साथ अधिकारी भी आ रहे हैं सामने
मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उन सभी लोगों का सुक्रिया अदा किया है जो किसी न किसी रूप में हनीट्रैप मामले का खुलासा कर रहे हैं | . वर्मा ने कहा अब तो सबूतों के साथ नेताओं और अधिकारीयों के किस्से सामने आ रहे हैं |
हनी ट्रैप मामले में रोज हो रहे खुलासों को लेकर लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा जो लोग इस तरह के मामलों में फंसे हुए हैं | समाज के अंदर मध्यप्रदेश के वातावरण को दूषित करते हैं उन लोगों से खिलाफ यदि कोई सबूत सामने आ रहा है तो प्रशासन और सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए |
जिनकी कॉलर सफेद थी .| अब काली हो रही हैं | कई ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने इस प्रदेश का खूब शोषण किया | करोड़ो अरबों रुपए कमाए | उन लोगों की हनीट्रैप में संलिप्तता है ऐसे लोगों का खुलासा करने वाले व्यक्ति और संस्था का धन्यवाद |