सरोज पांडे:शिवसेना ने CM पद पर राजनीति की
 SAROJ PANDAY

शिवसेना ने नहीं किया जनादेश का सम्मान

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने शिवसेना पर निशाना साधा  .| उन्होंने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का सम्मान नहीं किया   |  उन्होंने कहा मुख्यमंत्री फडणवीस तय समय पर बहुमत साबित कर देंगे  | 

बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे  ने कहा चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ने जो दावे किए  वह गलत हैं   | प्रदेश प्रभारी होने के नाते मैं यह कह सकती है कि मेरे सामने कभी ऐसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई  |   शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीति की  |  महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सरोज पांडेय ने कहा कि ये जनादेश का सम्मान है, जब चुनाव में गए तो शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा लेकिन उन्होंने जनादेश का सम्मान नहीं किया  | लोकतंत्र में ये आवश्यक था कि वहां सरकार बने और द्रुत गति से काम करें  |  भाजपा ने वहां सरकार बनाई हैं और अजीत पवार वहां उपमुख्यमंत्री बने हैं और जल्द ही हम सदन में बहुमत सिद्द करेंगे   |