बस्तर में नक्सली पूरी तरह बैक फूट पर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है | घटना स्थल से वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार बरामद किए गए हैं | मुठभेड़ सुकमा के मुल्लेर के माड़ोपारा में हुई है .|
फूलबगड़ी थाना के माड़ोपारा के जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना फ़ोर्स को मिली थी | इसी सूचना के आधार पर सर्चिंग पार्टी ने जंगल को घेरना शुरू किया .| पुलिस जवानों को अपनी ओर आता देख नक्सलियों ने जंगल के अंदर से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया | जवाबी कार्रवाई में जवानों ने फायरिंग कर एक नक्सली को ढेर कर दिया | मारा गया नक्सली प्लाटून का सदस्य था | उसके पास से पिस्टल और एक मोटोरोला वायरलेस सेट बरामद किया है | मुठभेड़ के बाद जंगल में जवानों का सर्चिंग अभियान चल रहा है |
इस मुठभेड़ में पुलिस पार्टी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है | बताया जा रहा है कि नक्सली अभी भी माड़ोपारा के घने जंगलों में छिपे हुए हैं | .फोर्स आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, ताकि नक्सलियों को वहां से खदेड़ा जा सका | बस्तर में तेजी के साथ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की वजह से यहां नक्सली पूरी तरह बैक फूट पर आ चुके हैं | नक्सल संगठन की कमर टूट रही है और कई नक्सली कमांडरों ने आत्मसमर्पण कर दिया हैइस घटना के बाद सुकमा एस.पी. के समक्ष दो महिला नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया हैं |