स्वच्छता को लेकर बैठक का आयोजन
 SWACHHTA SANDESH

गन्दगी करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाई

 

मुंगावली में  नगर की स्वच्छता  को लेकर बैठक का आयोजन किया गया | . इस मौके पर स्कूल के छात्रों  ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया  | कार्यक्रम के दौरान सभी  को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई  | 

स्वच्छता को लेकर मुंगावली में बैठक का आयोजन  किया गया  | .जिसमें सभी  शासकीय व अर्धशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया  |  इस मौके पर पहुंचे  क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र सिंह ने  नगर को स्वच्छ बनाने के लिए  सभी नगर वासियों  से सहयोग करने की  बात कही  | साथ ही जिलाधिकारी डॉ. मंजू शर्मा ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए कठोर बनने व सड़क पर कचरा फेकने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात कही   | इस दौरान  नगर को स्वच्छ बनाने को  लेकर नगरवासियों से भी विचार मांगे  गए  |  कार्यक्रम  के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी को नगर को स्वच्छ बनाने  के लिये शपथ दिलाई  | कार्याक्रम में बड़ी संख्या में आम जन  के साथसाथ आला  अधिकारी मौजूद रहे  |