एक नाबालिग युवती को पति पत्नी ने बनाया बंधक
 MAHILA BANDHAK

काम के नाम पर देह व्यापार का डाल रहे थे दबाव

 

काम  देने के बहाने सतना की एक नाबालिग  युवती को पति पत्नी ने बंधक बना लिया  |  और उसको देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने लगे  |  पुलिस को सूचना मिलने पर  स्थानीय लोगों  की सहायता से पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाया | पुलिस ने नाबालिग  युवती की रिपोर्ट पर मकान मालिक और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है  | छतरपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र मे सतना से काम दिलाने के बहाने एक नाबालिग युवती को पति पत्नी ने घर में बंधक बना लिया  | इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने  मुहल्ले वालो की मदद से  नाबालिग को छुडाया   | छह दिन पहले सतना से काम दिलाने के लिये राखी सेन और मुकेश सेन  लड़की को  छतरपुर लाये थे  |  लेकिन काम न दिलाकर उस पर देह व्यापार का  दबाव  बना रहे थे  |  जब नाबालिग युवती नही मानी  |  तो पति पत्नी ने उसे घर पर बंधक बना लिया   | लेकिन किसी बहाने से  नाबालिग  घर से भागी और मुहल्ले वालो को अपनी आप बीती बताई   | जिसकी सूचना  मुहल्ले वालो ने पुलिस को दी  | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग से जब पूछताछ की तो  उसने पूरी घटना बयान कर दी  |  पुलिस ने नाबालिग युवती की रिपोर्ट पर रामलाल चौरसिया और उसकी किरायेदार राखी सेन को देह व्यापार करवाने का दबाब बनाने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया  राखी का पति मुकेश सेन फरार बताया जा रहा है  |