तंग आ कर निकाल रहे हैं संविधान रक्षा पदयात्रा
हर जगह निवेदन करने के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ने पदस्थापना नहीं मिलने के कारण पहले मुंडन करवाया और फिर संविधान रक्षा पदयात्रा शुरू की | यह पदयात्रा भोपाल तक आएगी |
सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने डॉ आंबेडकर की जन्मस्थली पर मुंडन कराया और फिर भोपाल के लिए पदयात्रा शुरू की | इस दौरान ढाई सौ से भी ज्यादा की संख्या में उम्मीदवार वहां मौजूद रहे | 3 हजार से अधिक उम्मीदवारों के इस प्रदर्शन में जुड़ने की संभावना है .| पदयात्रा के दौरान ये सभी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के क्षेत्र से होकर भी गुजरेंगे | ऐसे में पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि वे मंत्री के गांव में दाखिल ना हों | इस दौरान यह मैसेज वायरल हुआ था कि कुछ प्रदर्शनकारी मंत्री जीतू पटवारी के गांव पहुंचकर भी मुंडन करवाएंगे | इन के मसले को लेकर जीतू पटवारी और कांग्रेस सरकार इन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं | यह उम्मीदवार कई बार उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से पदस्थापना को लेकर आग्रह कर चुके हैं |
इनका कहना है हर बार बस आश्वासन ही मिलता है, हमारे लिए अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है .| महू से शुरू हुई संविधान रक्षा पदयात्रा जब भोपाल पहुंचेगी तो इसमें और भी लोग जुड़ते चले जाएंगे | इनका कहना है कि 12 नवंबर को भी ये सभी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले थे | और अपनी समस्या बताई थी, इसके बाद भी इनको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया |