सौ से ज्यादा नक्सलियों ने कई वाहन जलाए
 NAKSALI HAMLA

किरंदुल में दस मिनिट में फूंक दिए दस वाहन

 

सौ से ज्यादा नक्सलवादियों ने किरन्दुल स्थित एनएमडीसी के प्लांट को घेर कर हंगामा किया और आगजनी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया  |  हथियार बंद नक्सलियों यहाँ मौजूद लोगों को लाइन से खड़ा किया उनके मोबाइल छीने और फिर एक एक कर दस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया  | 

फ़ोर्स के दबाव के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए  नक्सलवादियों ने किरंदुल में आगजनी की घटना को अंजाम दिया   |  दोपहर के  समय  एनएमडीएसी की एसपी-3 स्क्रीनिंग इलाके में नक्सलियों ने 10 वाहनों को फूंक दिया   | बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सली घटना स्थल  पर मौजूद चालक- मजदूरों के मोबाइल भी लूटकर ले गए   |  वारदात के काफी देर बाद फोर्स मौके पर पहुंची, तब तक नक्सली घटना को अंजाम देकर जंगल में भाग चुके थे

 एनएमडीसी के नए प्रोजेक्ट एसपी-3 प्लांट के लिए रास्ता निर्माण और पहाड़ व समतलीकरण किया जा रहा है  | इसी कार्य पर लगे छह टिप्पर, दो डोजर और एक जेसीबी को आग लगा दी गई  | वाहन चालक और अन्य लोगों के मुताबिक करीब 100 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे  |  इनमे से  आधे के पास हथियार थे   |  उन्होंने वहां काम करने से मना करते हुए लोगों को धमकाया है कि दोबारा नजर आए तो मार दिए जाओगे  |  इस वारदात को मलांगिर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ ही दरभा डिवीजन के लीडर साईनाथ और मिलिट्री दलम के 26 नंबर प्लाटून कमांडर देवा ने अंजाम दिया है | इलाके में एनएमडीसी के एसपी-3 स्क्रीनिंग प्लांट के लिए पहाड़ में चट्टान कटाई और समतली करण किया जा रहा है  | यह काम दक्षिण भारत की दो कंपनियां सूर्योदय और रत्ना के माध्यम से चल रहा है  |