महाराष्ट्र किसका बुध को होगा फैसला
 FLOOR TEST

फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की शपथ

प्रोटेम स्पीकर करवाएंगे फ्लोर टेस्ट

 

महाराष्ट्र  के सियासी घमासान का पटाक्षेप बुधवार को हो जाएगा  |  सुप्रीम कोर्ट ने  बुधवार को  फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है|  साथ ही कल शाम 5 बजे तक विधायकों की शपथ और फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया  है  | फ्लोर टेस्ट में  गुप्त मतदान नहीं किया जाएगा और इस कार्यवाही का लाइव टेलिकास्ट होगा   |  आदेश की एक और बड़ी बात यह है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट करवाएगा यानी स्पीकर का चयन बाद में होगी  |  सुप्रीम कोर्ट ने आशंका जताई कि देरी की गई तो हॉर्ड ट्रेडिंग हो सकती है | 

जस्टिस एनवी रमना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की पीठ ने अपने फैसले में कहा है कि कोर्ट और विधायिका  में लंबे समय से बहस चली आ रही है |  इसे  अब हल करने की जरूरत है  |  जस्टिस रमना ने फैसला बढ़ते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होना चाहिए  | नागरिकों को अच्छे शासन का अधिकार है  | अभी कोर्ट ने महाराष्ट्र के केस के लिए अंतरिम आदेश जारी करेगा  |   बाद में ऐसे सभी मामलों को लेकर लंबी सुनवाई हो सकती है 

इससे पहले रविवार और सोमवार को भी शिवसेना  |  एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई हुई  |   इन दलों की मांग थी कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार को तत्काल बहुमत साबित करने का आदेश दिया जाए  | वहीं, अजित पवार के सहयोग से सरकार बनाने वाली भाजपा का कहना था कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दखल नहीं देना चाहिए, क्यों यह सब तय करना राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर का अधिकार है तथा सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कोई फैसला दिया तो यह गलत परंपरा बन जाएगी  | कोर्ट ने हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए कल  शाम 5 बजे तक सदन में फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश जारी कर दिए हैं  |  इसके पूर्व सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। शीर्ष कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर द्वारा ही सभी विधायकों को शपथ दिलाने और फ्लोर टेस्ट कराने का कहा है  |  इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके पक्ष यानी शिवसेना, एनपीसी और कांग्रेस की जीत होगी  |   वहीं सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मौजूद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि यह भाजपा की हार है जो खरीद-फरोख्त के लिए फ्लोर टेस्ट को टालना चाहती थी  |