नाचने वाला पुलिसवाला लात मारता है
 POLICE GUNDA GARDHI

ऑटो चालक के बाल पकड़े और लात मारी

सिपाही के खिलाफ ऑटोवालों का प्रदर्शन

 

 

अपने डांसिंग स्टाइल से यातायात संभालने के लिए मशहूर इंदौर के यातायात सिपाही रणजीत सिंह का नया वीडियो वायरल हुआ है  | जिसमें ये डांस करने वाला सिपाही एक ऑटो चालाक के बाल पकड़कर लात मरता नजर आ रहा है  | सिपाही की इस बदतमीजी के बाद ऑटो वालों ने इस सिपाही के खिलाफ प्रदर्शन किया   |  इस बार सिपाही को प्रशंसा के बजाए बदनामी मिल रही है  | और बड़े अधिकारी भी सिपाही की हरकत से नाराज नजर आए  | 

वायरल  वीडियो में सिपाही रणजीत  ऑटो रिक्शा चालक को पीट रहा है  |  हालांकि गलती ऑटो चालक की भी थी  | वह रांग साइड से आ रहा था जिसे देखकर सिपाही ने आपा खो दिया  | लेकिन इस सिपाही को भी कानून ने किसी के भी साथ इस तरह मारपीट का अधिकार नहीं दिया   रणजीत ने पहले चालक के बाल खींचे  | तमाचा जड़ा, फिर लात मारते हुए नजर आया  |  पहले देखिये सिपाही रंजीत सिंह की गुंडागर्दी  | 

रंजीत सिंह अपने डांसिंग स्टाइल में ट्रेफिक कंट्रोल करने के लिए खासे चर्चित हैं  ... इस कारण रंजीत सिंह बड़े अधिकारीयों और मीडिया की निगाहों में चढ़ गए  | थोड़ी सी लोकप्रियता ने रंजीत सिंह का इतना दिमाग खराब किया कि उन्होंने लोगों से बदतमीजी करना शुरू कर दिया  |  इस मसले को लेकर इंदौर में यातायात पुलिस स्टेशन के बाहर ऑटो संघ ने प्रदर्शन किया और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की  |  पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनाक्रम की जांच के निर्देश दिए हैं  .| 

22 सेकंड के वीडियो में यातायात सिपाही ने ऑटो रिक्शा रोका और चालक से कहासुनी हुई  .|  फिर उसके बाल खींचे  | चालक ने इस पर आपत्ति ली और अपना चालान बनाने को कहा  |  उसकी बात सुनते ही सिपाही का गुस्सा बढ़ गया और ऑटो चालक को दो बार लात मारी  |  इसके चलते कुछ देर के लिए यहां यातायात बाधित हुआ  |