बोर्ड नहीं दाखिल करेगा पुर्नविचार याचिका
अयोध्या जमीन विवाद मामले को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने निर्णय ले लिया है बड़ा फैसला लेते हुे सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट ने रिव्य पिटीशन नहीं लगाने का निर्णय लिया है | पुनर्विचार याचिका के लिए वक्फ बोर्ड की बैठक में मौजूद 7 सदस्यों में से 6 सदस्यों ने इसका विरोध किया | इसके बाद निर्णय लिया गया कि पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की जाएगी |
अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुस्लिम समुदाय दो भागों में बट गया है | सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को रामलला के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था | इस फैसले को चुनौती देते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड के सामने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का विकल्प था | लेकिन सुन्नी वक्फ बोर्ड ने फैसला लिया है कि वह अदालत में रिव्यू पिटीशन दायर नहीं करेगा | बोर्ड की मीटिंग में मौजूद सात सदस्यों में से छ सदस्य अदालत के फैसले से सहमत नजर आए | सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जहां शीर्ष कोर्ट में इस मामले को लेकर पुनर्विचार नहीं लगाने का निर्णय ले लिया है | वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने का मन बना चुका है | ऐसे में वह इसे लेकर पिटीशन जल्द दाखिल कर सकता है |