यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
 ACCIDENT

बस हेल्पर की मौत 6 यात्री घायल

 

होशंगाबाद में एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई  ... इस हादसे में  बस में सवार हेल्पर की मौत हो गई  |  और छह यात्री घायल हो गए  | 

हरदा से होशंगाबाद की ओर जा  रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई  | यह हादसा होशंगाबाद के डोलरिया के समीप मोड़ पर हुआ | . बस अजय ट्रैवल्स की बताई जा रही है  |  हादसे के वक़्त बड़ी संख्या में यात्री सवार  थे |  इस दुर्घटना में  बस के हेल्पर की मौत हो गई  | और छह यात्री घायल हो गए  .सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने  घायलों को स्थनीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया  |   दुर्घटना के बाद सड़क में जाम जैसी स्थित बन गई  |