मुख्यमंत्री कमलनाथ के इलाके में भेदभाव
 KAMALNATH

दबंगों ने किया एक परिवार का हुक्का पानी बंद

कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल का सामाजिक सच

 

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  | यह खबर आपके लिए जानना जरुरी है   | आपके छिंदवाड़ा में दबंगों ने एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है  | पीड़ित परिवार पुलिस के चक्कर लगा रहा है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है  |  आप अपने छिंदवाड़ा मॉडल की चर्चा कर अपनी पीठ खुद थपथपाते नजर आते हैं  |  ये उस मॉडल की कहानी है जो बताती है कि छिंदवाड़ा में भी सबकुछ ठीक नहीं है  | 

मुख्यमंत्री कमलनाथ के इलाके छिंदवाड़ा में दबंगों का कहर एक परिवार पर टूटा है  | दबंगों ने इस परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है  | कमलनाथ के ग्रह विकासखंड मोहखेड मुख्यालय रहने वाले एक परिवार को समाज के   ठेकेदारों द्वारा समाज से हुक्का-पानी बंद करने को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाईं लेकिन दबंगों के आगे सिस्टम बौना नजर आया  |  तब पीड़ित परिवार ने जान सुनवाई में अपनी पीड़ा को प्रशासन के सामने रखा  | जनसुनवाई में पीड़ित परिवार की बेटियों ने न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक से की  | 

पीड़ित परिवार ने बताया कि मोहखेड में निवास कर रहे एक समाज के  दबंगों  ने रिशतेदारी, गांव एंव समाज में यह फरमान जारी करा दिया है कि उनके परिवार के साथ कोई किसी प्रकार का सबंध न रखे. |  इस मामले को लेकर इस परिवार ने दो बार  पुलिस अधीक्षक एंव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा  | लेकिन अब तक उन्हें न्याय नही मिल पाया. |  पीड़ित परिवार ने  एक बार फिर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपकर कहा कि इस बार उन्हें न्याय नही मिला तो वह  कलेक्टर कार्यालय के सामने परिवार सहित भूखहड़ताल करेंगे  |