गुरूवार शाम को शपथ लेंगे ठाकरे
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनेंगे | ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए शिवसेना ने जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है | उद्धव ठाकरे में अपनी पत्नी के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से सौजन्य भेंट की | ठाकरे की शपथ के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना ,एनसीपी और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार चलेगी |
महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मिली जुली सरकार चलेगी | शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए.| यही कारण है कि कई बड़े नेताओं को शपथ समारोह का न्योता भेजा गया है| शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे | ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए. | शपथ समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है | शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर मेहमानों के लिए सौ से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं.| शपथ ग्रहण में अब कम ही वक्त बचा है ऐसे में उन नेताओं को न्योता दिया जा रहा है, जो मुंबई पहुंच सकें | खबर है एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मेहमानों की लिस्ट फाइनल की है | शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा. हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है कि पार्टी की ओर से उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा या नहीं | गुरुवार शाम 6.40 बजे उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे | शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा, जो शिवसेना के लिए काफी मायने रखता हैं | उद्धव ठाकरे के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे | उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शिवाजी पार्क में तैयारियों के लिए बीएमसी के कमिश्नर और अधिकारी शिवाजी पार्क पहुंचे.| करीब सत्तर हजार कुर्सियां शिवाजी पार्क में लगाई जा रही हैं | इसके अलावा छह हजार स्क्वायर फीट का मंच बनाया जाएगा,| जिस पर 100 कुर्सियां लगाई जा रही हैं |