पूर्व प्रधानमंत्री को पांच साल तक सुरक्षा
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में SPG संशोधन बिल पेश किया | अब SPG सिर्फ देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की हिफाजत करेगी | इस बिल के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को मात्र पांच सालों तक SPG सुरक्षा दी जाएगी |
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में SPG संशोधन बिल पेश किया. | अमित शाह ने कहा कि इस कानून में कुछ बदलाव के लिए हम ये बिल लेकर आए हैं, शुरुआत में SPG एक अधिशासी आदेश के तहत काम करती थी | बाद में एक कानून बना, जिसके बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप काम करने लगा.| शाह ने कहा कि अब सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ये सुरक्षा मिलेगी, इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को पांच साल तक ये सुविधा मिलेगी. |
केंद्र सरकार की ओर से SPG नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस ले ली गई है. |
इस मसले पर कांग्रेस की ओर से जबरदस्त हंगामा किया गया था | सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अभी तक SPG सुरक्षा मिलती थी लेकिन अब इनकी सुरक्षा CRPF के हाथ में चली गई है | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1991-94 में इसमें संशोधन हुआ, उसके बाद भी कई बार संशोधन हुआ | गृह मंत्री बोले कि संशोधन होने के बाद जो एक्ट बनेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा | जो प्रधानमंत्री आवास पर रहते हैं, उन्हें ये मिलेगा | वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि के लिए SPG प्रोटेक्शन मिलेगा |