सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तो नहीं चलगी सरकार
बीजेपी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में जो सरकार बन रही है वह छह महीने से एक साल के बीच गिर जाएगी | शर्मा ने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ते हैं तो मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार भी एक दिन में गिर जाएगी |
मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर कहा की जिस दिन उन्होंने शपथ ली थी उस दिन गवर्नर को संतोष हो गया था | अजित पवार ने समर्थन पत्र दिया था। उसके आधार पर बहुमत बीजेपी और एनसीपी को था | लेकिन इसके बाद घटनाक्रम बदला और अजीत पवार को हटाकर जयंत पाटील को एनसीपी का नेता बना दिया गया | स्वाभाविक था जब विह्प भी ईशु होता तो जयंत पाटिल के पत्र से ही होता | ऐसी स्थिति में संख्या बल शायद नहीं हो पाता इसीलिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्याग पत्र दे दिया |
डॉ सीताशरण शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के सवाल का जबाब देते हुए कहा की अभी कोई निश्चित जानकारी नही है | यदि वो आते है तो उनका स्वागत है | ज्योतिरादित्य सिंधिया को वो सम्मान कांग्रेस में नहीं मिला जिसके वो हकदार हैं .| वास्तव में उनकी आम जनता में पहुंच है पकड़ है | शर्मा ने कहा यदि सिंधिया बीजेपी में आते है तो उनका स्वागत है | उन्होंने कहा की यदि सिंधिया कांग्रेस छोड़ देते है तो कांग्रेस सरकार एक दिन भी नही चलेगी |