कार्य हो रहा प्रभावित, होगा उग्र आंदोलन
छतरपुर की एक तहसील मे दो एसडीएम होने से नाराज अधिवक्ता संघ ने कार्यालय में प्रदर्शन किया | और तहसील मे तालाबंदी कर विरोध जताया | अधिवक्ता संघ का कहना है की तहसील में दो एस डी एम होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | लोगों को समझ में नहीं आ रहा काम किनसे करवाया जाय | कौन अधिकृत है | अधिवक्ता संघ ने समस्या का निअराकरण ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है |
छतरपुर तहसील मे दो -दो एस डी एम होने से काम प्रभावित हो रहा है और लोग परेशान हैं | अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन करते हुये | तहसील मे तालाबंदी कर विरोध प्रदशर्न किया | अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष का आरोप है ,कि छतरपुर तहसील मे दो एसडीएम के के तिवारी और अनिल सपकाले हैं
कलेक्टर ने के के तिवारी को एस डी एम नियुक्त किया था | तो एस डी एम अनिल सपकाले हाईकोर्ट से ट्रांसफर का स्टेट ले आये .| लेकिन दो एस डी एम का मामला होने से तहसील मे काम प्रभावित हो रहा है | वहीँ तहसीलदार का पद है और नायाब तहसीलदार पद सभाल रहे हैं | ऐसे मे पक्षकार परेशान हो रहे हैं | 15 दिन से लोगो का कोई कार्य नही हो रहा है | इसी मसले को लेकर कलेक्टर को उन्होने ज्ञापन दिया है |