घोटाले में शामिल सभी लोगों पर होगी कार्यवाई
जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने सिंहस्थ घोटाले को लेकर कहा की | सिंहस्थ घोटाले में समिति का गठन किया जा चुका है | और घोटाले की जांच की जा रही है | जिसका भी घोटाले में जनसम्पर्क विभाग के जिस भी अधिकारी का नाम आएगा उसपर कार्यवाई होगी |
शिवराज सरकार के वक्त हुए सिंहस्थ घोटाले की जांच को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की | सिंहस्थ घोटाले में जो भी अधिकारी थे उनकी जांच की जा रही है | साथ ही घोटाले में जिन जिन लोगों के खिलाफ मामले आएंगे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी | शर्मा ने कहा की इसके लिए समिति का गठन किया जा चुका है | और जांच की जा रही है | सिंहस्थ घोटाले का मुदा विधानसभा में उठाया गया था | सिंहस्थ मेले में लगभग सौ करोड़ का घपला हुआ है | .शर्मा ने कहा की अभी जिन लोगों के खिलाफ घोटाले की बात सामने आई है | उन जांच के बाद कार्रवाई होगी | और आगे जिनके नाम आएंगे उनपर भी कार्रवाई की जाएगी |