गाँव-गाँव में उद्योगों का जाल बिछेगा
ट्राइडेंट समूह की टेरी टॉवल इकाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिल सकें, इसके लिये गाँव-गाँव में लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के औद्योगिक नक्शे में प्रदेश की विशिष्ट पहचान बनेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर जिले के बुदनी में ट्राइडेंट समूह की 1600 करोड़ लागत की टेरी टॉवल इकाई का शुभारंभ कर रहे थे।मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर 2400 करोड़ की लागत से बनने वाले संयुक्त टेक्सटाइल परियोजना की आधारशिला भी रखी। राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछले एक दशक में मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश का सकारात्मक माहौल बना है। समूह के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि टेरी टॉवल इकाई विश्व की सबसे बड़ी टेरी टॉवल इकाई है। इसमें 6000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि 2400 करोड़ की लागत से बनने वाली संयुक्त टेक्सटाइल परियोजना से 8000 और लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। चेयरमेन श्री गुप्ता ने विद्यालयों में बालिकाओं के शौचालयों के निर्माण के लिये 21 लाख का चेक भी भेंट किया। कार्यक्रम में प्रख्यात गायक नितिन मुकेश ने गीतों की प्रस्तुति दी।