बीजेपी बताए किसे मानते हैं गांधी या गोडसे को
 BALA BACHAN

बाला बच्चन:अपराधों की कर रहे हैं समीक्षा

 

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा अब बीजेपी  को बताना है वह किसे मानती है गांधी को या गोडसे को   | हो सकता है बीजेपी  साध्वी को  गोडसे की विचारधारा पर चलने के लिए उकसा रही हो  | 

गृह मंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी पर हमला बोला और साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान पर सवाल खड़े किये   |  बच्चन ने  कहा कि यह बीजेपी का चरित्र बताता  है इन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि ये गांधीजी को मानते हैं या गोडसे को  | उन्होंने कहा  हो सकता है बीजेपी  साध्वी को  गोडसे की विचारधारा पर चलने के लिए उकसा रही हो  | 

गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा प्रदेश के हर संभाग में आईजी और डीआईजी जी के  पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं  |  पुलिस में फिटनेस और अनुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है  |