फर्जी गैस संगठनों के खिलाफ जांच की मांग
भोपाल में फर्जी गैस पीड़ितों और फर्जी गैस पीड़ित संगठनों के खिलाफ आवाज बुलंद हुई है | संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मंत्री आरिफअकील को ज्ञापन सौंपकर ऐसे संगठन और लोगों की जाँच करने की मांग की है |
भोपाल में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के शमशुल हसन बल्ली ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील के निवास पर पहुंचकर फर्जी गैस पीड़ित संगठनों की जांच कर उन्हें सजा देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद से ही कई फर्जी संगठन भोपाल में सक्रिय हैं और अपनी जेबों को भरने का काम कर रहे हैं | जिसकी जांच करवा कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।