सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वालों पर कार्यवाई
सिवनी में कलेक्टर के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की ताबड़ तोड़ कार्यवाई की | प्रशासन ने सभी स्थाई और अस्थाई अतिक्रम को हटा दिया | कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा की अगर कोई शासन की जमीन पर अतिक्रमण करेगा | तो उस पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी |
सिवनी में गांधी भवन इलाके से शुरुआत कर बस स्टैंड, दुर्गा चौक, शुक्रवारी,नेहरू रोड की सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई | जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस इसके लिए निर्देश दिए जारी किये थे | जिसके बाद खुद कलेक्टर की देख रेख में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई | प्रशासन द्वारा रास्ते मे किये गए सभी स्थायी अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया | अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे | अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की इस कार्यवाई पर आपत्ति जाहिर करते हए कहा की | प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिए कार्यवाई की है | जो की सही नहीं है | वो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का समर्थन तो करते है लेकिन प्रशासन को उन्हें दुकानें हटाने का उचित अवसर देना था |
इस पूरे मांमले में कलेक्टर ने बताया की | कार्यवाई निष्पक्ष तौर पर की जा रही है | और शासकीय जगह पर जिन्होंने अतिक्रमण किया है | उनको ही हटाया जा रहा है | नगर पालिका द्वारा पहले भी नोटिस दिया गया था | लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया | अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई प्राशसन द्वारा लगातार जारी रहेगी | और पुनः शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी |