हॉस्टल की टंकी में गिरने से छात्र की मौत
 MAUT

परिजनों ने संचालक पर लगाया आरोप

 

हॉस्टल में एक छात्र की टंकी में गिरने से मौत हो गई  | मृतक छात्र के परिजनों ने  हॉस्टल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है |  पुलिस  ने मामले में जांच शुरू कर दी है  | 

छतरपुर के हरपालपुर मे  हाँस्टल प्रबंधन  की लापरवाही के चलते  | .एक  छात्र की टंकी मे गिरने से मौत हो गई  |  हरपालपुर थाना क्षेत्र के  सरसेड रोड़ स्थित  शिवम हाँस्टल मे नौ बषीँय शिवम की संदिग्ध हालत मे   पानी की टंकी मे लाश मिली |  हाँस्टल स्टाफ  ने मृतक छात्र के परिजनो को इसकी सूचना दी  जिसे बाद मृतक छात्र को नौगांव स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया  | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है  |  मृतक छात्र के परिजनो का आरोप है कि  |  उनके बेटे की जान हाँस्टल की लापरवाही की वजह से हुई है  |  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  |