विरोध जताने बंद रही दुकाने ,कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
सब्जी मंडी से फुटकर व्यापारियों की सब्जी दुकान हटाए जाने से नाराज व्यापारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया | और जमकर नारेबाजी की व्यापारियों ने विरोध स्वरुप अपनी दुकाने बंद रखी | साथ ही कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा |
सिंगरौली के बैढन सब्जी मंडी से फुटकर सब्जी दुकान हटाए जाने के विरोध में | सब्जी मंडी के फुटकर व्यापारीयो ने अपनी दुकाने बंद रखी | सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य , देवसर विधायक सुभाष वर्मा ,वार्ड 40 के पार्षद संजीव अग्रवाल , व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केसरी सहित कई नेताओं ने फुटकर सब्जी व्यापारियों के विरोध का समर्थन किया | जनप्रतिनिधियों ने समर्थन करते हुए कहा की जहाँ व्यापारियों की दुकाने थी | वही दुकाने लगाई जाएँ | गौरतलब है की आये दिन सब्जी मंडी में भीड़ होने की वजह से | सड़क जाम एवं यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित हो जाती थी | जिसके चलते नगर पालिक निगम और सिंगरौली प्रशासन ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं व थोक विक्रेताओं की कृषि उपज मंडी शिफ्ट कर दिया है | जिसके बाद व्यापारियों ने एक दिन अपनी दुकाने बंद रख कर विरोध जताया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | सब्जी विक्रेताओं का
व्यापारियों ने कलक्ट्रेटे पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौपा | डिप्टी कलेक्टर बीपी पांडे ने कहा कि इस बारे में कलेक्टर से चर्चा की जाएगी | उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा |