पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाई की मांग की
आये दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवाहार और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं | नरसिंहपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शेलेन्द्र तिवारी के साथ न्यूज़ कवरेज करने के दौरान शासकीय कर्मचारी ने अभद्रता की | जिसके बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इसका विरोध जताते हुए | कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा | और कार्यवाई की मांग की है |
नरसिहपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शेलेन्द्र तिवारी के साथ न्यूज़ कवरेज करने के दौरान | शासकीय कर्मचारी द्वारा अभद्रता की गयी | जिसके विरोध में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम नरसिंहपुर एसडीएम महेश बमन्हा को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में सम्बंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई | जिससे आगे से पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाय | समय सीमा में कार्यवाई न किये जाने पर धरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गई |
एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्पस्ट निर्देश है | कि पत्रकारों से कोई अधिकारी किसी प्रकार से अभद्रता करता है तो | तत्काल कार्रवाई होगी वहीं दूसरी ओर पीआईयू अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता किया जाना कही ना कही मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशों की अवहेलना है |
नरसिंहपुर के पीआईयू कार्यालय के एक अधिकारी मनीष दुबे ने कवरेज करने वाले पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी के साथ अभद्र व्यवहार किया | साथ ही खबर रोकते हुए एफ आई आर कराने की धमकी दी | जिसके बाद पत्रकारों में अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है |