शासकीय कर्मचारी ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
shramjivi patrakar sangh

पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाई की मांग की  

 

आये दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवाहार और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं  |   नरसिंहपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शेलेन्द्र तिवारी के साथ न्यूज़ कवरेज करने के दौरान    शासकीय कर्मचारी ने अभद्रता की  |  जिसके बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ ने  इसका विरोध जताते हुए  |  कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा  | और कार्यवाई की मांग की है  | 

नरसिहपुर में  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शेलेन्द्र तिवारी के साथ न्यूज़ कवरेज करने के दौरान  |  शासकीय कर्मचारी द्वारा अभद्रता की गयी  | जिसके  विरोध में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम नरसिंहपुर एसडीएम महेश बमन्हा को ज्ञापन सौंपा गया   ज्ञापन में सम्बंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई  |   जिससे आगे से पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाय   | समय सीमा में कार्यवाई  न किये जाने पर धरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गई  | 

एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्पस्ट निर्देश है  |  कि पत्रकारों से कोई अधिकारी किसी प्रकार से अभद्रता करता है तो  | तत्काल कार्रवाई होगी  वहीं दूसरी ओर पीआईयू अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता किया जाना कही ना कही मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशों की अवहेलना है  | 

 नरसिंहपुर के पीआईयू कार्यालय  के एक अधिकारी मनीष दुबे ने कवरेज करने वाले पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी के साथ अभद्र व्यवहार किया   |  साथ ही  खबर रोकते हुए एफ आई आर कराने की धमकी दी |  जिसके बाद पत्रकारों में अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है  |