दक्षिण भारत के प्रमुख स्थलों में कराया जाएगा भ्रमण
रीवा से दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के लिए | भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने की योजना बनाई है | जोकि 13 दिनों तक भारत के अलग-अलग कोनों में जाकर लोगों को भ्रमण कराएगी |
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से लोगों की सुविधा को देखते हुए | भारत दर्शन यात्रा निकाले जाने की योजना चलाई है | जिसके तहत एक ट्रेन रीवा से यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर भ्रमण कराएगी | .बताया जा रहा है कि 15 जनवरी 2020 को यह ट्रेन रीवा के रेलवे स्टेशन से रवाना होगी | जो कि मैसूर, बेंगलुरु , कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मदुरई , रामेश्वरम एवं तिरुपति बालाजी का भ्रमण कराते हुए पुनः 27 जनवरी को रीवा वापस आएगी | रेलवे बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक केके सिंह ने बताया की इस यात्रा में लोगों को सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था के साथ भ्रमण कराया जाएगा | आपको बता दें रेलवे बोर्ड के द्वारा रीवा से ऐसी पहली यात्रा निकाली जा रही है | जिसमें उन्हें सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था के साथ भारत दर्शन का अवसर मिलेगा. | वही इस यात्रा को लेकर रीवा रेलवे स्टेशन में भी तैयारियां जोरों पर है | तथा यात्रियों की बुकिंग सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा|