42 लाख रुपये जमा करें, नहीं तो होगी कुर्की की कार्यवाई
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति के बेटों को बैंक ने नोटिस जारी किया है | जिसमे उनको बयालीस लाख रुपये तत्काल बैंक में जमा करने को कहा गया है | बैंक ने साफ तौर पर नोटिस में कहा है की अगर साठ दिन में राशि जमा नहीं हुई | तो बैंक कुर्की की कार्रवाई कर सकती है | बेटों के इस लोन में एन पी प्रजापति खुद जमानतदार है |
मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के बेटे नई मुसीबत में फसते नजर आ रहे है | नर्मदा प्रसाद के दोनों बेटों के लिए इलाहाबाद बैंक ने नोटिस जारी कर दिया है | नोटिस बाकायदा विज्ञप्ति के साथ स्थानीय अखबारों में जारी किया गया है | इलाहाबाद बैंक के नोटिस के मुताबिक नर्मदा प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों के ऊपर 42 लाख का कर्ज है | जिसको तत्काल जमा करने को कहा गया है | इलाहाबाद बैंक ने प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति को लगभग इक्कीस लाख चौवन हजार रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी किया है | तो वहीं दूसरे बेटे प्रीतिराज प्रजापति को लगभग
बीस लाख अड़सठ हजार से ज्यादा रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी किया है | बताया जा रहा है की अपने दिनों बेटों के लोन के लिए विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति खुद जमानतदार हैं | बैंक ने नोटिस मिलने के 60 दिनों के भीतर पूरी रकम जमा करने को कहा है | बैंक ने साफ कर दिया है कि अगर इस अवधि में राशि जमा नहीं हुई तो बैंक कुर्की की कार्रवाई कर सकती है |