शिवराज ने शिक्षा को ट्रांसफर उद्योग बनाया अब होगा सुधार
जवा में शिक्षक संगोष्ठी एवं स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस दौरान कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने कहा की | कमलनाथ सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए भरसक प्रयास कर रही है | सरकार शिक्षकों की हर जायज मांग के साथ है | और उनको पूरा किया जाएगा
रीवा के जवा तहसील में शिक्षक एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया .| गुरुजी | सहायक अघ्यापक | प्राथमिक शिक्षक संघ के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की कमलनाथ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर प्रयास कर रही है | जो भी परेशानियां है वो सरकार तक पहुंच जाएंगी | और प्रयास किया जायेगा की हर जायज मांग पूरी हो | विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वचनपत्र में शामिल गुरुजी संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिलाये जाने सहित | कई स्ताहनीय मुद्दों को लेकर संघ के प्रांताध्यक्ष रमाशंकर पांडेय ने मुख्य अतिथि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा | इस दौरान सिद्धार्थ ने पूर्व की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग को ट्रांसफर उद्योग बना दिया था | शिक्षा जो की मूलभूत कार्य होता है | उसको छोड़कर शिवराज ने सब किया |