बीजेपी नेता महाजन लेती थीं कांग्रेसियों से मदद
 Sumitra Mahajan

अपनी सरकार के खिलाफ तो बोल नहीं सकते न

 

बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अपनी ही पार्टी के खिलाफ कांग्रेस की मदद लेती थीं  | सुमित्रा महाजन ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का रहस्योद्घाटन किया और कहा कि जब सवाल इंदौर का हो तो सब कुछ करना पड़ता है  | 

कई मर्तबा आम लोगों को लगता है कि दोनों ही पार्टियों के नेता एक से ही हैं   | इसका खुलासा खुद बीजेपी की सीनियर लीडर सुमित्रा महाजन ने किया  | 

सुमित्रा महाजन ने  राज्यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में  एक  राज कोला और कहा   |  मेरी सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोल सकती थी कोई बात उठाने के लिए मैं जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट को धीरे से कहती थी की तुम करो कुछ  |  महाजन ने कहा कि जीतू पटवारी में मेरा शिष्य बनने के सभी गुण हैं  

सुमित्रा महाजन के बारे में पटवारी ने कहा कि हम राजनेताओं से अपनी कुर्सी का मोह मुश्किल से छूटता है, लेकिन ताई इतनी सहज और सरल हैं कि उन्होंने इसे छोड़ने में मिनटभर भी वक्त नहीं लगाया  | पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि पार्टी का सवाल नहीं, जब शहर का विकास करने निकलते हैं तो सब एकजुट रहते हैं  |  यह इस शहर का स्वभाव है  |  संवाद का यह प्रयोग कर पटवारी ने बेहतर कार्य किया है  |  पटवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राज्यपाल बेहद सहज और सरल व्यक्तिव के धनी हैं  | उनसे पहली बार जब एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि मैंने आपके बारे में सुना है, मेरे दो बेटे हैं  |   एक उत्तरप्रदेश में मंत्री है और दूसरा यहां मध्यप्रदेश में शिक्षा मंत्री है  |  तभी से मैं उनकी सादगी का कायल हूं  |