अब कांग्रेस नेता ने निर्मला को निर्बला कहा
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अब वित्त मंत्री को लेकर अभद्र टिपण्णी की है | चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने निर्मला सीतारमण को निर्बला कहा | इसके बाद उनके बयान पर हंगामा हुआ |
सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से विवादित टिप्पणी कर दी | इस बार उन्होंने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर उनकी टिप्पणी के बाद उनका विरोध शुरू हो गया है | लोकसभा में चौधरी ने निर्मला सीतारमण पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें \'निर्बला\'कहा | पहले भी वे इस तरह अभद्र बयानबाजी कर चुके हैं | बवाल मचने पर वे सफाई देते रहे हैं कि उनकी हिंदी खराब है इसलिए बोलने में इस तरह की गलतियां हो जाती हैं लेकिन उनके ताजा बयान ने तूल पकड़ लिया है | चौधरी ने कहा, \"आपके लिए रिस्पेक्ट तो है लकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह \'निर्बला\'सीतारमण कहना ठीक होगा कि नहीं | आप मंत्री पद पे तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती हैं या नहीं |