चोर गैंग का हुआ खुलासा,5 बाइक बरामद
 BIKE CHOR

नबंर बदलकर शहर में चालते थे बाइक  

 

बैढन में  पुलिस ने  एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए  | चोरों के पास से पांच मोटर साइकिल बरामद की है  | जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है  | 

सिंगरौली  के बैढन में  पांच बाईक के साथ एक  चोर गैंग  को पकड़ा गया है  |  चोरी कि अलग अलग घटनाओं कि पड़ताल में जुटी पुलिस को एक पेशेवर गिरोह के कब्जे से 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं  |  जिसकी कीमत  करीब ढाई लाख रुपए है  |  पुलिस ने  आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर चालान  पेश किया  | चोर चोरी कि मोटरसाइकिलों का नंबर .बदल  कर शहर में चलाया करते थे |  एसपी अभिजीत रंजन ने कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि  | टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई खोजबीन में आरोपियों मोहमद अकरम, मोहम्मद अख्तर ,  मोहम्मद कलीम , हाकीम , गोपी गुप्ता, सुधीर विश्वकर्मा के कब्जे से हीरो होंडा बजाज कि पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई है  | आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया  |  जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है |