भानुप्रतापपुर के विधायक हैं मनोज मंडावी
भानुप्रतापपुर के विायक मनोज मंडावी को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ विधानसभा का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है | मंडावी को उपाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सीएम भूपेश बघेल, रमलाल कौशिक, केशव चंद्रा, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, देवती कर्मा, टीएस सिंहदेव और अजय चंद्राकर ने पेश किया, जिसका सदस्यों ने समर्थन किया | उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद मंडावी ने कहा कि वे सदन की उच्च परंपराओं का पालन करेंगे और पद की गरिमा को बनाए रखेंगे | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनोज मंडावी विानसभा में तीन बार चुने गए, आदिवासी नेता हैं | गौरव की बात है वे निर्विरोध चुने गए | नेता प्रतिपक्ष रमलाल कौशिक ने कहा कि मंडावी पहली बार विायक बने, तब उनके साथ काम करने का मौका मिला | उनके उपाध्यक्ष बनने से उनकी विधानसभा के साथ-साथ बस्तर अंचल को भी इसका लाभ मिलेगा | अजय चंद्राकर ने कहा कि मेरे लिए दोहरी खुशी है | वे मेरे व्यक्तिगत दोस्त हैं |
चंद्राकर ने मंडावी के नामांकन में विपक्ष को आमंत्रित नहीं करने पर नाराजगी जताई | उन्होंने कहा कि हमें बुलाया जाता तो हम भी नामांकन में शामिल होते | उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद मंडावी ने कहा कि वे सदन की उच्च परंपराओं का पालन करेंगे और पद की गरिमा को बनाए रखेंगे |