अयोध्या राम मंदिर फैसले के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस का फैसला
 JAIVARDHAN SINGH

कांग्रेस सरकार कराएगी प्रदेश की नगरीय निकायो में रामलीला

 

अयोध्या में जमीन राम लाला की हैं  | कोर्ट से आये इस फैसले के बाद  |  मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी एक फैसला लिया हैं   | सरकार  अब मध्यप्रदेश में  सभी 378 नगरीय निकायो में रामलीला का आयोजन कराएगी |  रामलीला कार्यक्रम का आयोजन सरकारअपने खर्चे पर कराएगी।

मध्यप्रदेश  के नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह ने |  रायसेन जिले  में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा की  | .सरकार  अब मध्यप्रदेश में  सभी 378 नगरीय निकायो में रामलीला का आयोजन कराएगी  |   उन्होंने साफ कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द ही सभी 378 नगर पंचायतो , नगर पालिकाओं और नगर निगमो में रामलीला मंचन की योजना बनाई जा रही है  |   जिसके तहत शासन अब इन सभी जगह रामलीला कार्यक्रम का आयोजन अपने खर्चे पर कराएगी  | 

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाड़ी विकासखण्ड के बरेली में आयोजित शिविर में कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री  हर्ष यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  जयवर्धन सिंह शामिल हुए तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया  |  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरेली में |  विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित हुआ जिसमे बरेली में पांच करोड़ रूपए से अधिक राशि के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया |