शरद पवार को अजित पवार के बारे में सब पता था
 SHARAD PAWAR

शरद पवार नाखुश बोले मेरी पार्टी को क्या मिला

 

एनसीपी प्रमुख शारद पवार ने महाराष्ट्र में प्रेशर पोलटिक्स शुरू कर दी है | उन्होंने कहा अजित पवार के बारे में उन्हें सब पता था  |  पवार ने सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी को क्या मिला ?यह बताता है महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार में फिलहाल सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है | 

महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं है  | एनसीपी प्रमुख शारद पवार ने इशारे इशारे में बहुत कुछ कह दिया है  | पवार ने कहा एनसीपी के पास कांग्रेस से 10 सीटें ज्यादा हैं  | शिवसेना को सीएम पद मिला और कांग्रेस को स्पीकर मिला  | मेरी पार्टी को क्या मिला? डिप्टी सीएम को कोई अधिकार नहीं है |   इस बात के जरिये पवार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में उद्धव ठाकरे के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो सकता है  | एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हमारी कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही थी  | ये बैठकें बहुत लंबी-लंबी चलती थीं और दोनों पक्षों के नेताओं की ओर से भारी बहसबाजी होती थी  | इससे अजित पवार को लगा कि ऐसे तो सरकार बनाना और चलाना संभव नहीं है  |  तब शिवसेना तो इस बातचीत में शामिल भी नहीं हुई थी |  यही कारण है कि उन्होंने भाजपा से संपर्क साधा, जिसकी जानकारी मुझे थी, लेकिन मैंने कभी सोच नहीं था कि वे देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए इतना आगे तक बढ़ जाएंगे  |  पवार ने कहा कि कांग्रेस का रुख ठीक नहीं रहा, जिसके कारण अजित पवार को यह कदम उठाना पड़ा  |