पांच लाख की सट्टा पर्ची की गई जब्त
मुंगावली में पुलिस ने सटोरियों पर छापामार कार्यवाई करते हुए | हजारों की नगदी , मोबाइल समेत लाखों की सट्टा पर्ची जब्त की है | पुलिस ने सट्टेबाज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
मुंगावली के तलैया मोहल्ला में पुलिस ने नगर के सुरेंद्र जैन भगत के घर पर | छापामार कार्रवाई की गई | जिसमें पुलिस ने मौके से 72 हजार 600 रुपए नगद और लगभग पांच लाख की सट्टा पर्ची जब्त की है | सटोरिया पर पुलिस की काफी दिनों से नजर थी | बताया जा रहा है की सुरेंद्र जैन अपने घर पर ही बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार करता था | जिसके बाद पुलिस के द्वारा पूरी प्लानिंग के तहत कार्यवाई की गई | थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि सुरेंद्र जैन भगत के द्वारा अपने ही घर पर सट्टा खिलाया जा रहा है | जिसके लिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में सर्च वारंट लिया गया और कार्यवाई की गई | जिसके बाद सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया |