त्योंथर में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग
 EXAM KENDRA

उच्चशिक्षा मंत्री पटवारी से मिले सौरभ मिश्रा

 

रीवा के त्योंथर में  महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाए जाने  के लिए जनपद उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने  मंत्री जीतू पटवारी से मुलाक़ात की  | और ज्ञापन सौंपा   मिश्रा ने पटवारी को बताया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो विद्यार्थियों को 90 किलोमीटर दूर जाना पडेगा  | 

त्योंथर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने त्योंथर तहसील के एकमात्र शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय  में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिये उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी  से मुलाकात कर  ज्ञापन सौंपा और  महाविद्यालय में परीक्षा करवाने के लिये   मांग की   |   जनपद उपाध्यक्ष के  इस  कदम  पर  छात्र नेता अशुतोष शुक्ला  और अन्य  छात्र छात्राओं उनके प्रति आभार प्रकट किया  |  इस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र विगत कई वर्षों से त्योंथर से 90 किमी की दूरी रीवा में बनाया जाता  है   |  जबकि महाविद्यालय में अध्ययन रत  ज्यादातर छात्र छात्राये  गरीब घर से हैं  |  जिनके पास  रीवा जाने की व्यवस्था नही हो पाती  और वे परीक्षा से  वंचित  हो जाते थे   |