अपराधियों को जल्द से जल्द मिलना चाहिए कड़ी सजा
हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या करने के विरोध में | केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सामाजिक संगठन केनपाल ने मोमबत्ती जलाकर शांति मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया | संगठन का कहना है की इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए | और जल्द से जल्द अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए |
हैदराबाद में एक लड़की के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है | भोपाल के व्यापम चौराहे पर केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सामाजिक संगठन केनपाल ने | मोमबत्ती जलाकर शांति मार्च निकाला | एवं दर्दनाक घटना की घोर निंदा की | सीबीओए के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी के के त्रिपाठी ने कहा की इस तरह की घटना करने वाले अपराधियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाना चाहिए | और उन्हें जल्दी से जल्दी कड़ी सजा दी जानी चाहिए | ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की कोई घटना ना हो | इस दौरान बैंक के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे |